मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सांझक के पास हुए सड़क हादसे में बिहार निवासी दो मजदूर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के समस्तीपुर के गांव पटवाड़ा निवासी हरिकेश पुत्र रामउजागर व बेगूसराय के गांव बख्तियारपुर निवासी रामू पुत्र भूलचंद यादव शाहपुर क्षेत्र में किसी ईंट भट्टे पर काम करते है। वह दोनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। सांझक के पास हुए सड़क हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हे। इसके अलावा जानसठ के गांव गढ़ी निवासी धीरज पुत्र ओमवीर सिंह भी शाहपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल हो गया, उसे भी उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।