पैसों को लकर मचा घमासान पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 का किया चालान
मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श कालोनी में पैसों के लेन देन को लेकर दो बहनों के बीच चले आ रहे विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिससे मौहल्ले में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनका चालान कर दिया। आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमपुरी निवासी नेहा व आदर्शकालोनी निवासी ज्योति गोयल के बीच पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चला आ रहा है। आज नेहा अपने परिवार की माया देवी व मोहित के साथ ज्योति गोयल के घर पहुंची और पैसों के लेन देन को लेकर उनके बीच गाली गलौच शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच घमासान मच गया, जिससे मौहल्ले में हंगामा खड़ा हो गया। मौहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी 6 लोगों को हिरासत में लेकर नई मंडी कोतवाली ले आई। पुलिस ने सभी का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।