लाॅक डाउन में चोरी से बेच रहे थे तम्बाकू लाखों के माल से लदे तीन वाहनों समेत चार दबोचे पकड़े गए लोगों में नुमाईश केम्प का बड़ा कारोबारी कुछ दिन पहले भी क्राइम ब्रांच ने गोदाम पर मारा था छापा
मुजफ्फरनगर । लाॅकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद थोक में तंबाकू बेचते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपितों का लाॅकडाउन का उल्लंघन करने संबंधी व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया।

आरोपितों से लाखों रुपये का तंबाकू बरामद हुआ। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देशभर में लाॅकडाउन लागू है। ऐसे में संक्रमण से लोगों को बचाव के लिए लोगों का घरों से निकलना प्रतिबंधित है।

इन हालात में शासन ने तंबाकू बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। प्रतिबंध के चलते तंबाकू पर ब्लैक चल रहा है। जमाखोर इसी का अनुचित लाभ उठाने के लिए प्रतिबंध के बावजूद तंबाकू की सप्लाई कर रहे हैं। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार रात उन्हें

सूचना मिली थी कि कूकड़ा ब्लाक चैराहा के सामने पेट्रोल पंप वाली गली से लाॅकडाउन का उल्लंघन कर तंबाकू बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तुरंत ही मय टीम उन्होंने मौके पर छापामारी की। बताया कि इस दौरान चार लोगों को लाखो रुपये के माल सहित दबोच लिया गया। मौके पर जानकारी के लिए खाद्य निरीक्षक को भी बुलाया गया। बताया कि नियमानुसार सभी आरोपितों के विरुद्ध लाकडाउन उल्लंघन व धोखाधड़ी की धाराओं में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। बताया कि पुलिस ने सुरेश निवासी नुमाइश कैंप, अंकित निवासी कृष्णापुरी, अनीस निवासी गांव सुजड़ु तथा ताज मोहम्मद निवासी सूजड़ु को गिरफ्तार किया गया। बताया कि बदमाशों से 50 कट्टे प्लास्टिक में केपी डबल ब्लेक तंबाकू (लगभग 5000 पैकेट-195000 पाउच) तीन छोटा हाथी कब्जे में लिये गए। उन्होंने बताया कि आरोपितों का चालान कर दिया गया।