मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल में करंट की चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। पीड़ित को उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पेपर मिलकर्मी की मौत से उसके परिजनों में शोक व्याप्त है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव इस्सोपुर निवासी भोपा रोड सिथत केपी सिंह मीनू पेपर मिल इलेक्ट्रिक फोरमोन के पद पर तैनात था। बताया गया कि गत दिवस मिल में काम करते हुए वह करंट की चपेट में आ गया था। गंभीर हालत में उसे भोपा रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।