मुजफ्फरनगर । अज्ञात बदमाशों ने जिला पंचायतकर्र्मी के बैंक खाते से एक लाख रुपयों कर रकम ट्रांसफर कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
सिविललाइन थाना क्षेत्र के जिला पंचायत कालोनी निवासी मदनलाल पुत्र जगदीशप्रसाद जिला पंचायत में तैनात हैं। वह यहा जिला पंचायत कालोनी में रहते हैं। उनका बैंक खाता यूनियन बैंक आॅफ इंडिया कोर्ट रोड पर है। पीड़ित का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से एक लाख रुपयों की रकम ट्रांसफर कर ली है। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।