घर में चोरी के इरादे से घुसा बदमाश दबोचा
मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला शहाबुद्दीनपुर रोड पर एक मकान में चोरी के इरादे से घुसे बदमाश को लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने गृह स्वामी की ओर से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहाबुद्दीनपुर रोड निवासी अंकित शर्मा पुत्र उमेश शर्मा के मकान में बीती रात एक युवक चोरी के दरादे से घुस गया। आहट होने पर परिवार में जाग हो गई और परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया, जिस पर आरोपी मौके से भागने लगा। शोर पर आये मौहल्ले वालों ने मौके से भाग रहे आरोपी को दबोच लया और उसकी धुनाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और शहर कोतवाली ले आई। पुलिस ने गृह स्वामी की ओर से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी इकबाल पुत्र शमशेर निासी शहाबुद्दीनपुर रोड है।