मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग मामलों में शराब के लिये पैसे न मिलने पर परिजनों के साथ झगड़ा कर रहे युवकों को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णापुरी निवासी राहुल अपनी मां से शराब के लिये पैसे मांग रहा था। पैसे देने से इंकार करने पर वह अपनी मां के साथ झगड़ने लगा। इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। एक अन्य घटना में रोहानाकलां निवासी राजकुमार उर्फ मोनू शराब पीकर अपने घर आया और अपनी पत्नी से शराब के लिये पैसे मांगने लगा। पत्नी के द्वारा इंतजार करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया है।