बैंककर्मी सहित दो घरों में लाखों की चोरी

मुजफ्फरनगर । लाॅक डाउन के दौरान बदमाश बाज नहीं आ रहे हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला फ्रेन्डस कालोनी में अज्ञात बदमाश रिटायर्ड बैंककर्मी सहित दो घरों से नकदी गहनों समेत लाखों की सम्पति चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देेते हुए बताया कि फ्रेन्डस कालोनी निवासी मोहकम सिंह रिटायर्ड बैंककर्मी है। पुलिस के अनुसार मोहकम सिंह अधिकतर नोएडा में अपने पुत्र के साथ रहता है, यहां मकान में किरायेदार आशुतोष निवासी रोहाना अपने परिवार समेत रहता है। बताया गया कि आशुतोष विगत 14 मई को अपने परिवार के साथ अपने गांव गा हुआ था, इसी बीच घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने आशुतोष व मकान मालिक के घरों को खंगाल डाला। बदमाश नकदी गहनों समेत लाखों की सम्पति समेट कर ले गए। वापस लौटने पर आशुतोष को घटनाकी जानकारी मिली, तब उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा।