अधेड़ की संदिग्ध हालातों में मौत

मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला नियाजिपुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवाया। शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय नीरज पुत्र राधेश घर में मृत मिला। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। आशंका है कि मृतक ने खुदकशी की है। पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी है।