विद्युत करंट से झुलसा

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रोहाना चीनी मिल कालोनी में एक व्यक्ति विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से  झुलस गया, पीड़ित को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहाना चीनी मिल निवासी 40 वर्षीय रामफल पुत्र रघुवीर सिंह विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया, उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाुजक हालत के चलते उसे रैफर कर दिया गया।