उधार के पैसे मांगकर लौट रहे पिता-पुत्र पर हमला

मुजफ्फरनगर। उधार के पैसे मांगकर लौट रहे पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड्ति ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। तहरीर पर कार्रवाई कते हुए पुलिस नेआरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तरी सिविल लाइन निवासी राजेश पुत्र कालूराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने बेटे विशाल के साथ नुमाइश कैम्प निवासी अभिषेक अरोडा के घर अपने उधार के रूपये मांगने के लिए गया था, जब वह वहां से वापिस लौट रहा था, तो अभिषेक अपने तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा और गाडी रूकवाकर अपने साथियों के साथ मिलकर चाकूओं से उसके पुत्र विशाल पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।