मुजफ्फरनगर। उधार दी गई रकम वापस मांगने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सूजडू की कुंगर पट्टी निवासी इंतजार नंे बताया कि उसके भाई शहजादर आदि ने उससे 2.60 लाख रुपये उधार लिये थे। आरोप है कि उधार दी गइ रकम वापस मांगने पर उक्त लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे हत्या की धमकी दी। पीड़ित की चीख पुकार पर आये पास पड़ौस के लोगों ने उसकी जान बचाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
उधार दी गई रकम वापस मांगने पर हत्या का प्रयास