मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर निवासी सोनू पुत्र तसव्वर जिला बदर चल रहा है। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा काली नदी पर चेकिंग की जा रही थी, तो पुलिस ने सोनू को दबोच लिया तथा उसके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
तमंचे व कारतूस के साथ दबोचा जिला बदर