मुजफ्फरनगर। घर की बैठक में मौजूद सूफी की हथियारबंद बदमाशों ने दुस्सासहिक तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी। सूफी की चीख सुनकर आई पत्नी ने शोर मचाया तो मौहल्ला वालों ने पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सकों ने सूफी को मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कब्रिस्तान के समीप खालापार में रहने वाले सूफी अब्दुल सलाम (60) पुत्र अब्दुल वहाब घर की बैठक में ही तावीज गंडे का काम करते थे। लोगों के अनुसार सूफी झाड़-फूंक में भी पारंगत थे तथा दवाइयां भी देते थे। सोमवार को सूफी अब्दुल सलाम अपने जीजा की बरसी से लौटे थे और सायं करीब 7.30 बजे घर की बैठक में मौजूद थे। उसी समय एक हथियारबंद युवक बैठक में दाखिल हुआ और उसने सूफी को गोली मार दी। गोली लगते ही सूफी जमीन पर गिर पड़े। घर में मौजूद उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जिसके बाद पुलिस की मदद से खून में लथपथ सूफी अब्दुल सलाम को ई-रिक्शा में डालकर जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल की इमेरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने सूफी अब्दुल सलाम का परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उनके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस के अनुसार गोली मृतक की गर्दन में लगी है। एसपी ट्रेफिक बीबी चैरसिया, सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।
तावीज गंडे बनाने वाले की गोलियों से भूनकर हत्या