सूफी हत्याकांड: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हत्यारोपी, पुलिस कर रही तलाश

मुजफ्फरनगर। सूफी अब्दुल सलाम हत्याकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हत्यारोपी का चेहरा मिल गया है। पुलिस द्वारा हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा करदिया जायेगा।
गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी सूफी अब्दुल सलाम तावीज गंडों का काम करता था। सूफी झाड-फूंक के अलावा दवाइयां भी देता था। सोमवार को अब्दुल सलाम अपने जीजा की बरसी से वापिस लौटा थ। शाम के सात बजे वह अपने घर की बैठक में मौजूद था, तो उसी समयएक हथियारबंद युवक उसकी बैठक में पहुंचा और सूफी को गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया था। गोली की आवाज सुनकर सूफी की पत्नी भी बैठक में आ गई थी, परन्तु तब तक हमलावर जा चुका था। सूफी की पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, परन्तु वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया थ। इस मामले में सूफी के पुत्र मौहम्मद शाकिर ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।  हत्या की सूचना मिले पर शहर कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ हरीश भदौरिया भी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की जांच की थी। पुलिस नेआसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तो उसमें हत्यारोपी भागता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी की फुटेज हासिल कर उसकी तलाश शुरू करदी है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही हत्यारोपी को दबोचकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।