मुजफ्फरनगर। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी के आदेश पर दर्ज मुकदमे में पीड़िता का आरोप है कि उसका सहकर्मी चार वर्ष से उसका शारीरिक शोषण करता चला आ रहा था। गुपचुप शादी तय करने की बात उसे पता चली तो उसने मुकदमा दर्ज कराया। शहर कोतवाली क्षेत्र के लकड़संधा निवासी आशुतोष कटारिया पुत्र सलेकचंद एक मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर कार्य करता था। आरोप है कि आशुतोष ने कंपनी में काम करने वाली सहकर्मी से शादी का वायदा किया था। चार वर्ष से दोनों साथ ही काम कर रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि इस बीच आरोपित ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और शादी का झांसा देता रहा। बताया कि एक जनवरी को दोनों ने साथ ही नववर्ष भी सेलीब्रेट किया। जिसके कुछ दिन बाद आरोपित ने पीड़िता को फोन कर बताया कि वह वह उससे शादी नहीं कर सकता। उसके परिवार वालों ने उसकी शादी किसी अन्य युवती से तय कर दी है और उसने उसको देखा भी नहीं। पीड़िता ने बताया कि जब उसने सारे मामले की जानकारी की तो पता चला कि आरोपित की मंगनी तय हुए एक वर्ष से अधिक बीत चुका है और शादी दो फरवरी को तय है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने आरोपित को ऐसा करने से मना किया तो उसने उसे मान से मारने की धमकी दी। जिसके उपरांत आरोपित के विरुद्ध शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि चार दिन पूर्व उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सारे मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद एसएसपी ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया था। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शादी का झांसा देकर सहकर्मी को बनाया हवस का शिकार