समाचार छपने पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम 21 जनवरी की शाम जिला अस्पताल में हुई थी युवक की मौत मोर्चरी में पड़ा सड़ रहा था शव
मुजफ्फरनगर। 21 जनवरी की शाम जिला अस्पताल में दत तोड़ने वाले व्यक्ति का पोस्टमार्टम पुलिस ने आज समचर प्रकाशित होने के बाद कराया है। 

गौरतलब है कि 13 जनवरी को पीआरवी 2202 द्वारा एक  व्यक्ति को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। उस समय बताया गया था कि उक्त व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में बेहोश पड़ा हुआ था। सोमवार की रात में उक्त व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल कर्मियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने होश में आने पर अपना नाम बिजेन्द्र पुत्र अजब सिंह निवासी छोटी बधाई थाना चरथावल बताया था। अस्पताल प्रशासन ने उक्त व्यक्ति की मौत की सूचना पुलिस को दी। जीआरपी पुलिस ने युवक का पंचनामा भरने से यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि उक्त व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर नहीं बल्कि रेलवे रोड पर नील कंठ ढ़ाबे के पास पड़ा मिला था। पुलिस की संवेदनहीनता के चलते शव मोर्चरी में पड़ा सड़ रहा था। इस समाचार के प्रकाशित होने पर आज सिविल लाइन पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया।