सड़क हादसों में कई घायल

मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि छपार थाना क्षेत्र के गांव रई निवासी अभिषेक पुत्र जयभगवान व अमित शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा पनचैंडा बाईपास पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लकसर थाना क्षेत्र के गांव अंकोला निवासी अभय पुत्र मनीष रोहाना रोड पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे भी उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के देहरादून के प्रेमनगर निवासी तनिष्क पुत्र विपिन टोल प्लाजा पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे भी उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।