रोजगार मेले में हुआ 75 अभ्यर्थियों का चयन

मुजफ्फरनगर / जिला सेवायोजन कार्यालय में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की 09 प्रतिष्ठित कम्पनियों एक्सकोडर्स टेक्नोलाॅजी,लारसन एंड  टुब्रो, पुखराज हेल्थ केअर, नवभारत फर्टिलाइजर्स, स्वान कू्र प्रा0लि0, जेनेवा क्रोप साइंस प्रा0लि0, एम0के0डी0 बाॅयों0 फर्टि0 एंड केमिकल्स प्रा0 लि0, ग्लोबल ग्रीन बाॅयो0 प्रा0लि0, सिल्वरलीफ काॅरपोरेशन ने उपस्थित लगभग 120 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार/ परीक्षणोपरान्त 75 अभ्यर्थी चयनित किये। रोजगार मेले से पूर्व अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग की गयी। श्री शिव ललित सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी महोदय द्वारा अभ्यर्थियों को वर्तमान रोजगार जगत  की मांग के अनुरूप स्किल डवलप करने एवं चयन हो जाने पर जाॅब ज्वाइन करने हेतु प्रेरित किया। अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल एवं एनसीएस पोर्टल के विषय में भी जानकारी दी गयी। रोजगार मेेला समापन उपरान्त एक्सकोडर्स टेक्नोलाॅजी ने 24, लारसन एंड  टुब्रो ने 01, पुखराज हेल्थ केअर ने 03, नवभारत फर्टिलाइजर्स ने 08, स्वान कू्र प्रा0लि0 ने 01, एम0के0डी0 बाॅयों0 फर्टि0 एंड केमिकल्स प्रा0 लि0 ने 02, ग्लोबल ग्रीन बाॅयो0 प्रा0लि0 ने 02, सिल्वरलीफ काॅरपोरेशन ने 34 अभ्यर्थी चयनित किये। इस प्रकार कुल 75 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।