रेलवे स्टेशन पर हुई शिक्षक की मौत दवा लेने दिल्ली जा रहा था मृतक
मुजफ्फरनगर। दिल्ली दवा लेने जा रहे शिक्षक की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत हो गयी। जीआरपी पुलिस ने शिक्षक को जिला चिकित्सालय पहंुचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देेते हुए बताया कि चालीस वर्षीय जमशेद अली पुत्र शहरूद्दीन बघरा स्थित प्राइमरी पाठशाला में शिक्षक थे। वे अस्वस्थ थे और उनका इलाज दिल्ली मे चल रहा थां बताया गया हे कि आज सवेरे वे दवा लेने के लिए दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे जब ट्रेन में सवार होेने के लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंचे तो तभी अचानक बेहोश होकर वह प्लेटफार्म पर गिर पडे। जीआरपी में तैनात उपनिरीक्षक हरिओम शर्मा ने उन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पहुचंाया जहा चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।