मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गऊशाला में पहलवानी को लेकर हुए विवाद में पहलवाली सीख रहे युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। दोनों ओर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया और उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। पुलिस सूत्रों ने जानकरारी देते हुए बताया कि मौहल्ला गऊशाला में सुलतान साहब का अखाड़ा है। पुलिस ने बताया कि वहां पहलवानी सीखने आने वाले युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची शहर कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष से शावेज व तनसरर उर्फ बाबू निवासीगण शामली बस स्टैंड तथा दूसरे पक्ष से आदिल व आमिर निवासीगण दिवईनगर को गिरफ्तार कर लिया और उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। एक अन्य मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने पड़ौसी से झगड़ा कर रहे गांव सादपुर निवासी विवेक पुत्र जनेश्वर को गिरफ्तार कर उसका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
पहलवानी सीखने आये युवकों में हुआ संघर्ष पुलिस ने चार का किया शांति भंग करने के आरोप में चालान