मुजफ्फरनगर। विदेश भेजने के बहाने नकली वीजा देकर लाखों रूपये हड़प लिये। आरोपीअब पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीरदेकरमामला दर्ज करायाहै। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नईमंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मखियाली निवासी गय्यूर पुत्र रोजूदीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बसधाडा निवासी ताजिम व जुबैरतथा बंदीखेडा निवासी नईम व इंतजार ने उसे विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाये और उन्होंने एक लाख 93 हजार रूपये विदेश भेजने के नाम पर ले लिये। आरोपियों द्वारा उसे नकली वीजाथमा दिया गया, जब वह वीजा लेकरएयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उसे पता चला कि वीजा नकली है, जिस पर पीड़ित ने आरोपियों से बात की, परन्तु उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित द्वारा आरोपियों से अपने रूपये वापिस मांगे गये, तो उन्होंने रूपये देने से इंकर कर दिया और रूपये मागने पर उसे जानसे मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
नकली वीजा देकर लाखों रूपये हड़पे