झगड़ा करने पर दो का चालान

मुजफ्फरनगर। आपस में झगड़ा कर रहे दो लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला लाल बाग में गांधी कालोनी निवासी राहुल व चुगी नम्बर 2 निवासी बलकार किसी बात को लेकर आपस में मारपीट कररहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।