घर में घुसकर मारपीट, मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर। मोहल्ले  के ही एक युवक ने अपने साथियो ं के साथ मिलकर घर में घुसकर एक व्यक्ति व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौच की। इस प्रकरण के बाद पीड़ित खौफ की जिन्दगी जी रहा है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के उत्तरी सिविल लाईन निवासी तेजपाल सिंह पुत्र नत्थू सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके घर पर रात्रि दो बजे के लगभग मोहल्ले का ही नवीन पुत्र भूपसिंह अपने साथियों के सााि आया तथा उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जन से मारने की धमकी देकर हाथापाई की। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। अरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर गया है। इस प्रकरण के बाद उसका परिवार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करत ेहुए मामले की जांच शुरू कर दी है।