मुजफ्फरनगर: घर के ताले तोड़कर चोरों ने घर में रखी नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
नईमंडी थाना क्षेत्र के ग्राम अलमासपुर निवासी प्रयागलाल पुत्र गोरधनदास अपने गांव मलपुरा गया हुआ था। 27 जनवरी को जब वह वापिस लौटा, तो उसके घर का सामान बिखरा हुआ था। प्रयागलाल ने घर चेक किया, तो पता चला कि चोर दो-तीन चांदी की अंगूठी, 14 हजार की नकदी, पाजेब आदि चोरी हुआ था। इसके अलावा चोरोंने पास के खोखे से भी 15 हजार रूपये कीमत के गुटखे व दो हजार की नकदी चोरी की थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ो तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी