एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार उड़ाये

मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर अदमाशों ने 20 हजार रुपयों की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की  गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पर दी गई तहरीर में शामली के कस्बा बनत निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र सुक्रमपाल ने बताया कि वह रोहाना चीनी मिल में कर्मचारी है, उसने बताया कि उसका खाता बनत एसबीआई में है। पीड़ित ने बताया कि वह रोहाना स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने गया था, जहां दो युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और रोहाना में ही स्थित अन्य एटीएम से उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।