मुजफ्फरनगर। रुडकी चुंगी पर बिजलीघर के समीप स्थित झुग्गी झोपिडयों में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहंुची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। पुलिस ने एक युवक का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रूड़की चुुंगी समीप बिजलीघर के समीप झुग्गी झोपडियों में रहने वाले हरफूल पुत्र अमर सिंह के बच्चों का पडौस में रहने वाले बच्चों के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने हरफूल के घर पर धावा बोल दिया और हरफूल और उसके तीन भाईयों को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पहुंचाया।