मुजफ्फरनगर । जिला सभागार कलेक्ट्रेट में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया,जिसमें सैकड़ों बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जनपद में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल,बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर,मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
धूमधाम से मनाया गया बालिका दिवस