मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने चोरी के कटे वाहनों समेत एक आरोपी को गिरफ्तर कर लिया। आरोपी के दो साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जामियानगर गेट तालाब के पास कुछ लोग चोरी के वाहन काटने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली के उपनिरीक्षक सतीश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसने घेराबंदी कर मौके से साजिद पुत्र मुस्तफा निवासी महलका रोड लावड थाना इंचैली मेरठ को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके से जावेद पुत्र हबीबव वाजिद निवासीगण जामिया गेट मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से एक हथेडा, एक सब्बल, एक ई रिक्शा बिना नम्बर, एक पुरानी साईकिल,एक ई रिक्शा का घुरा मय मोटर,दो बेटरी, दो खाली मोटर ई क्शिा, छहस्पेसी कलर,एक बैटरी चार्जर, एक स्टेपलाईजर, छह ई रिक्शा मोटर, 14 बेकलाईट, 14 इंडीकेटर, 3 हेड लाइट, 9 कमानी सेट, 8 बेक ड्रम,एक बाईक हीरो होंडा पेशन समेत भारी संख्या में सामान बरामद किया है।
चोरी के कटे वाहनों समेत एक दबोचा, दो फरार आरोपी के कब्जे से बड़ी संख्या में वाहन व सामान बरामद