भारी मात्रा में चरस सहित दो दबोचे
मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने नशीले पदार्थो के दो तस्करों को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि पचैंडा रोड पर नशीले पदार्थो के दो तस्कर चरस लेक आने वाले हैं। इस सूचना पर कार्यवाही करे हुए नई मंडी पुलिस ने पचैंडा पुलिया से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 2.700 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गिरीश चंद उर्फ प्रदीप पुत्र बचन सिंह निवासी बंदायू हाल निवासी द्वारिकापुरी व राजीव पुत्र लालमणि निवासी गंगलवाली गली, साकेत कालौनी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।