अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम अमीरनगर निवासी गुलाब सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 12 जनवरी को तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसके 29 वर्षीय पुत्र शिवकुमार उर्फ सोनू को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार  के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर कर्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।