पुलिस बदमाशो के बीच गोलीबारी में 25 हजार का इनामी हाइवे लुटेरा हुआ लंगड़ा

मंसूरपुर/मुज़फ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपयो का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात सोंटा रोड पर रेलवे फाटक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 25000 का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश की पहचान रहीस पुत्र हबीब अली निवासी अलीमेव थाना रहील जिला पलवल हरियाण के रुप में हुई  घायल बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर,चार जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है घायल बदमाश रहीस लगभग 1 वर्ष से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था घायल बदमाश  रहीस ने  वर्ष 2017 में हाईवे पर अपने साथियों के साथ मिलकर टायरों से भरा ट्रक लूट लिया था रईस एक शातिर किस्म का अपराधी है जो गैंग बनाकर हाईवे पर लूटपाट करते हैं इसका एक साथी मौके से फरार है जिसकी तलाश में कांबिंग की जा रही है सदर मुठभेड़ की सूचना मिलते ही खतौली सीओ आशीष प्रताप यादव थाना खतौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गए।