मुजफ्फरनगर/सिखेड़ा- क्षेत्र में देर रात प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को पति ने मौके पर ही पकड़ कर धुलाई कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने पति पत्नि और प्रेमी के परिवार वालों को बुलाकर दोनों पक्ष में सुलह करा कर सहमति से प्रेमिका को प्रेमी युवक के सुपुर्द कर दिया ! क्षेत्र में यह मामले को लेकर चर्चाओ का माहौल गर्म है !
कई वर्षों से गांव के ही युवक व प्रेमिका का प्रेम प्रसंग चला आ रहा है इसी के चलते प्रेमिका के पिता ने अपनी लड़की की शादी दस वर्ष पहले गांव के ही एक युवक से कर दी थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनौ के बीच अवैध संबंध की भनक शादी के बाद प्रेमिका के पति को लग गयी इसने कई बार गांव के प्रेमी को समझाया लेकिन वह समझाने के बाद भी नहीं माना ओर मौका देख उसकी पत्नी से मिलता रहा! प्रेमिका के पति के दो बच्चे है एक लड़की जिसकी उम्र 8 वर्ष है और एक लड़का जिसकी उम्र 6 वर्ष है सोमवार देर रात जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से उसके घर मिलने पहुंचा तो प्रेमिका के पति को इसकी भनक लग गई उसने अपने परिवार व लड़की के घर वालो को फोन कर बुला लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर आशिकी का भूत उतारा और फिर पुलिस को सुचना दी गई ! सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने लड़का पक्ष लड़की पक्ष ओर प्रेमी के परिवार वालों को थाने बुलाया तीनों के परिवार वाले थाने पहुंच गए जब लड़की के पिता ने पुलिस के सामने ही लड़की से पूछा की तुमने ऐसा क्यों किया तो लड़की ने पलटकर जवाब दिया की वह अपने प्रेमी से प्यार करती है और उसी के साथ जाना चाहती है इस बात पर उसके पति से पुलिस ने पूछा की तुम्हारी क्या राय है तो उसके पति ने जवाब दिया की मुझे कोई आपत्ति नहीं है जहा ये रहना चाहती है जा सकती है पुलिस ने तीनों परिवार वालो की मौजूदगी में लिखा पढ़ी कर प्रेमिका को प्रेमी के साथ भेज दिया और दोनों बच्चों को प्रेमिका के पति के सुपुर्द कर दिया !
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पति,पत्नी ओर प्रेमिका के मामले में तीन पक्ष् के बीच आपसी सहमति से फैसला हो जाने ओर प्रेमिका के प्रेमी संग जाने की जिद के कारण उसे प्रेमी के सुपुर्द कर दिया है !
प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी विवाहिता, पति ने पत्नी को उसके प्रेमी को सौंपा