मुजफ्फरनगर। फुगाना में किसान की फावड़े से काटकर हत्या करने के आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद करने का दावा किया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को फुगाना निवासी हरवीर पुत्र आशाराम अपने खेतों मंें ईख बांधने के लिये गया था, जहां उसकी फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी ने बताया कि गांव के ही रामकिशन ने हरवीर की हत्या होते अपनी आंखो से देखी थी और बताया था कि गांव के ही राजकुमार उर्फ पप्पू ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर हरवीर की फावड़े से काटकर हत्या की है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।