मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने अपने कार्यालय में आये स्कूली बच्चों से खुलकर बातचीत कर उन्हें पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमतौर पर पुलिसवाले या फरियादी ही दिखाई देते हैं। लेकिन आज स्कूली ड्रेस में बच्चों का एक ग्रुप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आया तो सभी बच्चों को स्वयं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा गाइड किया गया। एसएसपी ने सभी बच्चों से बात करते हुए कहा कि पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़े-बुजुर्ग भी पुलिस से दूरी बनाए रखना ही पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई । एसएसपी ने बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में पूर्ण जानकारी देने का मुख्य उद्देश्य यह बताया कि पुलिस के बारे में इन बच्चों को बेसिक जानकारी हो, किस पुलिसवाले की क्या रैंक होती है, पुलिस का क्या काम होता है और किस काम के लिए किसके पास जाना चाहिए। साथ ही बच्चों के बीच पुलिसवालों के लिए जो भय का माहोल है, हमारा मकसद उसे भी दूर करना है। इसलिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुलाकर ये जानकारी दी जा रही है।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम सभी पहली बार एसएसपी कार्यालय आये हैं और यहां आकर काफी कुछ सीखने को मिला। पहले पुलिस के नाम से घबराहट होती थी मगर अब ये डर खत्म हो गई है।